गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- अमेठी। जिला प्रशासन ने नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए भवन, चैंबर और कंप्यूटर कक्ष के निर्माण हेतु भूमि आवंटित कर दी है। डीएम के निर्णय पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है। नए कलेक्ट्रेट भवन में अब तक अधिवक्ताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। न्यायालय का संचालन अभी तक गौरीगंज तहसील परिसर से ही किया जा रहा था। जिससे अधिवक्ताओं और वादकारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी संजय चौहान से मुलाकात कर अलग से स्थान उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक के बाद प्रशासन ने नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में भूमि चिन्हित कर दी है। जारी पत्र के अनुसार अधिवक्ता भवन, सभागार, शौचालय और कंप्यूटर कक्ष के निर्माण के लिए कुल 55,240 वर्ग फिट भूमि निर्धारित की ...