गौरीगंज, सितम्बर 6 -- अमेठी। शनिवार को जिले के मुसाफिरखाना व संग्रामपुर क्षेत्र में गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से नदी घाटों पर विसर्जन किया गया। इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ कस्बे में विसर्जन यात्रा निकाली। मुसाफिरखाना संवाद के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद गोमती नदी के इसौली घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। जबकि शाम 5 बजे से प्रतिमाएं विसर्जन के लिए घाट पर पहुंचने लगीं। ढोल-नगाड़ों की थाप और अबीर-गुलाल के बीच श्रद्धालु झूमते-गाते हुए बप्पा को विदाई देने पहुंचे। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से घाट का वातावरण भक्तिमय हो उठा। विसर्जन व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। घाट पर सुरक्षा बलों के साथ गोताखोर, स्वास्थ्य विभाग और विकास विभाग की टीमें मुस्तैद रहीं। प्रशासन ने विसर्जन के लिए दो नावों की विशेष व्...