गौरीगंज, सितम्बर 6 -- भादर। दुर्घटना में चोट लगने से 45 वर्षीय राम बहाल कोरी की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ। गुरुवार की देर रात मजदूरी करके घर लौटते समय रास्ते में हुई दुर्घटना में गंभीर चोटें लगने से राम बहाल की मौत हो गयी थी। परिजनों से शनिवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे पनवरिया अग्रेसर गांव निवासी राम बहाल कोरी का शव झाड़ियों में मिला था। पहले परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस जांच में सड़क दुर्घटना में युवक के मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस शुरू से ही मामले को सड़क दुर्घटना बता रही थी। मृतक के परिजनों और वाहन मालिक के बीच सुलह समझौता के बाद पुलिस की मौजूदगी में शनिवार को शव का दाह संस्का...