गौरीगंज, सितम्बर 17 -- अमेठी। बीते मंगलवार को अमेठी कस्बे में बेकरी दुकानदार से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने देर शाम घायल के पिता की तहरीर पर आठ नामजद व 4-5 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। पहले लूट का आरोप लगाने वाले दुकानदार ने तहरीर में लूट की घटना का जिक्र नहीं किया है। बुधवार की सुबह पुलिस ने घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं घटना में प्रयुक्त एक थार गाड़ी को बरामद कर पुलिस ने सीज कर दिया। मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे अमेठी कस्बे के सगरा तिराहे के पास बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पिटाई के लगभग तीन घंटे बाद दो चार पहिया वाहनों ने पहुंचे युवकों ने बेकरी की दुकान पर मौजूद दुकानदार नासिर खान के साथ मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ किया था। घटना में घायल दुकानदार ने हमलावरों...