गौरीगंज, सितम्बर 11 -- अमेठी। भाजपा द्वारा स्वदेशी जागरण अभियान तहसील परिसर में चलाया गया। जिसमें अधिवक्ताओ ने हस्ताक्षर किए। गुरुवार को तहसील परिसर में कार्यक्रम के संयोजक महेश सोनी स्थानीय तहसील परिसर में जागरूकता अभियान चलाया। सभी अधिवक्ताओं ने बैनर पर हस्ताक्षर किया। महेश सोनी ने सभी अधिवक्ताओं से निवेदन किया कि वे सभी स्वदेशी सामानों का उपयोग करें। अधिवक्ता देव प्रकाश पाण्डेय सदाशिव पाण्डेय अजय तिवारी ने स्वदेशी अभियान की जानकारी दी। देश की मजबूती के लिए स्वदेशी सामानो के प्रयोग पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...