गौरीगंज, सितम्बर 6 -- अमेठी। गणेश प्रतिमा विसर्जन के मद्देनज़र जिलाधिकारी संजय चौहान व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने शनिवार को तहसील मुसाफिरखाना क्षेत्र के गोमती नदी के इसौली घाट और आम घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नदी के घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, नाव, गोताखोरों की तैनाती, पार्किंग व्यवस्था तथा आवागमन के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन कार्यक्रम से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया जा सके। एसपी ने एसएचओ मुसाफिरखाना विवेक सिंह को पुलिस बल की तैनाती व सुरक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुस...