गौरीगंज, सितम्बर 11 -- मुसाफिरखाना। कस्बे के बस स्टेशन पर डग्गामार वाहनों की वजह से आए दिन रोडवेज बसों को स्टेशन पर खड़ा होने के बजाय सड़क पर ही रुकना पड़ता है। इससे जहां यात्रियों को भारी असुविधा होती है, वहीं जाम की समस्या भी बढ़ रही है। गुरुवार को एक रोडवेज बस जब बस स्टेशन पहुंची तो वहां पहले से खड़ी डग्गामार वाहन के कारण बस को खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिली। जिसके कारण नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो गयी। बस चालक द्वारा डग्गामार पिकअप वाहन को हटाने का अनुरोध करने पर दोनों चालकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। काफी देर तक कहासुनी चलती रही लेकिन डग्गामार वाहन नहीं हटाया गया। आखिरकार रोडवेज बस चालक को मजबूरन सड़क पर ही बस खड़ी कर यात्रियों को चढ़ाना-उतारना पड़ा। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लो...