गौरीगंज, दिसम्बर 28 -- शुकुल बाजार। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम केंद्र सरकार द्वारा बदलकर जी राम जी योजना करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शुकुल बाजार क्षेत्र के मवैया रहमतगढ़, दक्खिनगांव पांडेयगंज चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने इसे महात्मा गांधी के योगदान और सम्मान का अपमान बताया। प्रदर्शन का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष मजीद अहमद ने किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना गरीबों को रोजगार देने की पहचान है और इसका नाम बदलना गांधी जी की सोच और ग्रामीण गरीबों के हित के खिलाफ है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा का नाम यथावत बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप देकर गांव-गांव तक ले जाया जाएगा। पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नू सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, ...