गौरीगंज, सितम्बर 8 -- अमेठी। जिले में बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकारी व निजी अस्पतालों मरीजों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी व पीएचसी में इलाज के लिए आने वाले लगभग 70 फीसद मरीज बुखार, जुकाम व खांसी से पीड़ित पाए जा रहे हैं। सभी मरीजों को जांच व इलाज की बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिला अस्पताल के ही आंकड़ों पर गौर करें तो बीते पांच दिनों में 7368 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जिसमें से लगभग 5163 मरीज बुखार जुकाम से पीड़ित पाए गए। शनिवार को 1040 मरीजों ने पंजीकरण कराया था। अधीक्षक डा. बीपी अग्रवाल ने बताया कि कुल 572 मरीज बुखार से पीड़ित पाए गए। सभी मरीजों को निःशुल्क परामर्श, जांच व दवाओं की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। हालात ये है कि घर के एक सदस्य के बीमार होने पर सभी सदस्य संक्रमित ...