गौरीगंज, सितम्बर 20 -- अमेठी। जिला अस्पताल गौरीगंज में शनिवार को कन्या जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान 12 प्रसूताओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को कन्याओं का जन्म देने वाली 12 प्रसूताओं को एसडीएम सात्विक श्रीवास्तव व सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने प्रमाण पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों की समुचित देखभाल के लिए हिमालयन किट प्रदान किया। सीएमएस ने बताया कि किट में तेल, पावडर व साबुन आदि दिया गया है। जिससे नवजात शिशुओं की ठीक से परवरिश किया जा सके। इस दौरान डा. विवेक चौधरी, डा. लर्इक व मैट्रन शन्नो देवी सहित तमाम महिलाएं और अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...