गौरीगंज, सितम्बर 6 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर-धम्मौर सड़क पर स्थित हारीपुर गौशाला के पास शुक्रवार की देर शाम रास्ते में अचानक पंहुचे गोवंश से बाइक की टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार 18 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी मई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि 17 वर्षीय आदर्श पुत्र सुखराम निवासी हीरापुर, 15 वर्षीय अमन पुत्र संजय निवासी हीरापुर तथा 12 वर्षीय मयंक पुत्र राम बचन निवासी मई थाना पीपरपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इइलाज के लिए सीएचसी भादर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक अनूप कुमार की बहन खुशबू ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसका भाई मामा के बेटे कन्धई के जन्मदिन समारोह में शामिल होने दोस्तों के साथ हीरापुर जा रहा था। मृतक की मां मीनू ने गांव के ...