गौरीगंज, सितम्बर 13 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पार्क की बेंच टूट गई है। सीएचसी परिसर में छह महीने पहले एक पार्क का निर्माण किया गया था। जिसमें छात्र-छात्राओं के खेलने के लिए सामान और चारों तरफ इण्टरलाकिंग मार्ग बनाया गया। लोगों के बैठने के लिए सीमेंट की बेंच बनवाई गई थी। इससे जहां मरीजों को अच्छा वातावरण मिलने लगा, वहीं अस्पताल की शोभा भी बढ़ गई। लेकिन छह माह भी नहीं बीता कि बेंच टूट गई। अस्पताल कर्मियों ने इसके लिए कार्यदायी संस्था को जिम्मेदार ठहराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...