गौरीगंज, जनवरी 14 -- अमेठी। तहसील क्षेत्र अमेठी में लगातार हो रही बिजली कटौती से किसान परेशान हैं। खेत में पानी पहुंचते ही बिजली कट जाती है। जिससे किसानों को भीषण ठंड में रात में जागकर फसलों की सिंचाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे की विद्युत आपूर्ति का रोस्टर जारी किया गया है। लेकिन इस रोस्टर का पालन नहीं हो रहा है। इस समय किसान गेहूं, सरसों आदि फसलों की सिंचाई कर रहे हैं। इस समय किसान गेहूं की सिंचाई कर रहे हैं। लेकिन अघोषित विद्युत कटौती और लो बोल्टेज सिंचाई में बाधा बन रही है। दिन में बिजली की कटौती इतनी अधिक होती है कि जिनका खेत सिंचाई मशीन से दूर रहता है, वहां तक पानी पहुंचते ही बिजली चली जाती है। रायदेपुर‌ निवासी शिवम व जरौटा के किसान शिव पूजन आदि ने बताया वे खेतों में सिंचाई के ...