गौरीगंज, सितम्बर 13 -- शुकुल बाजार। खालिस बाहरपुर गांव में खड़ंजा मार्ग पर अतिक्रमण के कारण ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने इस मामले में स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। यह खड़ंजा गांव के प्राचीन महारानी जी के मंदिर तक जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ले इस रास्ते पर बोरिंग करवा दी है और अपने जानवर बांध दिए हैं। जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने सीएम से अवैध कब्जे को तत्काल हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...