गौरीगंज, जनवरी 22 -- अमेठी।स्थानीय कस्बे के कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। जिसमें सांसद सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने विचार प्रकट किये। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा वे अमेठी वासियों की आवाज बनकर काम कर रहे हैं और सब की सेवा करना उनका धर्म है। उन्होंने सभी गांवों में संवाद स्थापित करने के लिए मीटिंग करने का भी लोगों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता को कोई आवश्यकता होती है तो वह उन्हें मैसेज कर दे उसका काम हो जाएगा। उन्होंने कहा वह किसी बिना भेदभाव के सब का काम कर रहे हैं। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे सब कहते हैं कि अमेठी का विकास नहीं हो रहा है तो इसका मतलब भाजपा के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री यहां के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। वे भाजपा की कमियों को ही उजागर...