गौरीगंज, जुलाई 16 -- अमेठी। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय चौहान ने पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 18 जुलाई से मतदाता सूची अद्यतन करने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। इस घोषणा के साथ ही पंचायत चुनाव की गतिविधियों का बिगुल बज गया है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के पहले चरण में 18 जुलाई से 13 अगस्त तक बीएलओ को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण एवं स्टेशनरी वितरण का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 14 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। 14 अगस्त से 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकार किए जाएं...