गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- अमेठी। जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में शुक्रवार को उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों हेतु महिला स्टाफ की नियुक्ति पत्र का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, डीएम संजय चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला उपस्थित रहे। समारोह में भेटुआ स्थित उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्य हेतु 10 महिला स्टाफ को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही जगदीशपुर छात्रावास के लिए एक महिला चौकीदार तथा मुसाफिरखाना छात्रावास के लिए एक महिला चपरासी को नियुक्ति पत्र दिया गया। राज्यमंत्री ने नव-नियुक्त महिला कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा व...