गौरीगंज, सितम्बर 8 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के इसौली घाट पर गणेश चतुर्थी पर्व का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ पूरे उत्साह और श्रद्धा के वातावरण में हुआ। शनिवार की रात भर घाट पर गणेश भक्तों की भीड़ जुटी रही। गोमती नदी के इसौली घाट पर भक्तों ने गगनभेदी जयकारों और ढोल-नगाड़ों की धुन के बीच गणपति बप्पा का पारंपरिक रूप से पूजन-अर्चन कर उन्हें विदाई दी। रात भर चले विसर्जन कार्यक्रम में कुल 10 गणेश प्रतिमाओं का गोमती नदी में विधिवत विसर्जन किया गया। इस दौरान घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। उपनिरीक्षक रमेश यादव, कॉन्स्टेबल कन्हैया यादव सहित स्थानीय पुलिस बल तैनात रहा। विसर्जन कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने बप्पा से सुख-समृद...