गौरीगंज, सितम्बर 18 -- भेटुआ। क्षेत्र के बेनीपुर में संचालित 50 शैय्या वाला आयुर्वेदिक अस्पताल जिले भर के मरीजों के लिए बड़ी सहूलियत का केंद्र है। यहां प्रतिदिन आसपास के गांवों से सैकड़ों मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। लेकिन हाल ही में दवाओं की कमी के कारण अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है। बेनीपुर गांव में जिला स्तरीय आयर्वेदिक अस्पताल संचालित है। बड़ी संख्या में लोग आयुर्वेदिक दवाओं पर भरोसा करते हैं। जिसकी वजह से अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंचते थे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार पहले प्रतिदिन करीब 500 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते थे। लेकिन दवाएं उपलब्ध न होने से अब यह संख्या घटकर मात्र 100 से 130 के बीच रह गई है। मरीजों का कहना है कि जब अस्पताल से उन्हें आवश्यक आयुर्वेदिक दवाएं नहीं...