गौरीगंज, दिसम्बर 28 -- गौरीगंज। अमेठी प्रीमियर लीग (एपीएल) के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल का शुभारंभ सोमवार को गौरीगंज में किया गया। पहले दिन विभिन्न श्रेणियों में बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ट्रायल के दौरान तेज गेंदबाज व बल्लेबाज वर्ग से 53, लेग स्पिनर वर्ग से 35 तथा ऑफ स्पिनर वर्ग से 37 खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के पूर्व चयनकर्ता उबैद कमाल तथा उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के कोच व पूर्व रणजी खिलाड़ी खिलाड़ी विश्वजीत की देखरेख में संपन्न हुई। आयोजन समिति के अनुसार चयन प्रक्रिया 30 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसके उपरांत चयनित खिलाड़ियों के बीच अभ्यास मैच कराए जाएंगे, जिसके बाद अमेठी प्रीमियर लीग की टीमों की अधिकृत घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर अमे...