गौरीगंज, दिसम्बर 28 -- अमेठी। जनपद में पुलिस और मीडिया के बीच आपसी सौहार्द, समन्वय और सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से रविवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मुकाबला जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान पर सौहार्दपूर्ण माहौल में खेला गया। मैच में अमेठी पुलिस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवरों में पुलिस टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 143 रन बनाए और मीडिया टीम के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा। पुलिस टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक और संयमित खेल का बेहतरीन संतुलन दिखाया, वहीं मीडिया टीम के गेंदबाजों ने भी कड़ी टक्कर दी। पुलिस की ओर से शिवाकांत त्रिपाठी ने 32 रन जबकि दयाशंकर मिश्र ने 21 रनों की आकर्षक पारी खेली। चिन्तामणि मिश्र ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने ...