गौरीगंज, दिसम्बर 28 -- संग्रामपुर। सांस्कृतिक एकता व सामाजिक चेतना को लेकर रविवार को क्षेत्र के भौसिंहपुर में सरस्वती शिशु मंदिर पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता कर देश और धर्म की रक्षा का संकल्प लिया। लोगों को संबोधित करते हुए कालिकन धाम के पीठाधीश्वर श्री महराज ने कहा कि अपने धर्म की रक्षा करना सभी हिंदुओं का धर्म है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक एकता, सामाजिक चेतना और धर्म की रक्षा करना ही सम्मेलन का उद्देश्य है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि स्वदेशी अपनाने और मर्यादा का संदेश हिंदू सम्मेलन की विशेषता है। जो हमें अपने धर्म के साथ-साथ देश को बचाने का भी मार्ग दिखाती है। एड. सदाशिव पांडे ने कहा कि हिंदू समाज को आज एकजुट होने की जरूरत है। जिससे हम अपनी व धर्म की रक्षा कर सकें। भाजपा मह...