गौरीगंज, दिसम्बर 28 -- कमरौली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोड नंबर-2 के मोड़ पर बीते शनिवार की देर शाम सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक जामो थाना क्षेत्र के पूरे चौधरियन निवासी संतराम यादव पुत्र रामनाथ बीते शनिवार की शाम पैदल ही सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी जगदीशपुर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि दुर्घटना अज...