वाशिंगटन, अगस्त 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार धमकी दे रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने 'टैरिफ मिसाइल' छोड़ने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जो देश अमेरिकी टेक कंपनियों पर डिजिटल सर्विस टैक्स या उससे जुड़े नियम लागू करेंगे, उनके खिलाफ अमेरिका भारी टैरिफ लगाएगा और चिप निर्यात पर प्रतिबंध लगाएगा। ट्रंप का यह बयान उन देशों के लिए सख्त संदेश है जो अल्फाबेट, मेटा और अमेजन जैसी अमेरिकी टेक दिग्गजों पर टैक्स लगा रहे हैं।कड़े लहजे में धमकी ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर तीखे अंदाज में कहा कि वह अमेरिका की 'शानदार टेक कंपनियों' पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डिजिटल टैक्स, डिजिटल सर्विस नियम और डिजिटल मार्केट रेगुलेशन अमेरिकी टेक्नोलॉजी को नुकसान पहुंचाने और भेदभाव करने के लिए बन...