नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- अमेजन ने लगभग 14,000 कर्मचारियों की नौकरियां खत्म करने का फैसला किया है। यह उनकी पिछली बड़ी छंटनी (2022-2023 में 27,000 नौकरियां) के बाद सबसे बड़ा कटौती अभियान है। यह छंटनी कंपनी के 350,000 प्रबंधकीय कर्मचारियों में से लगभग 4% है, और यह तब हुई है जब कंपनी ने तिमाही में 18 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया है।कर्मचारियों को कैसे मिली सूचना? 28 अक्टूबर की सुबह, प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी की एचआर प्रमुख बेथ गैलेटी की ओर से एक ईमेल मिला। इस ईमेल की शुरुआत बहुत सीधे और स्पष्ट तरीके से की गई थी, जिसमें बताया गया था कि उनकी नौकरी खत्म हो गई है।कंपनी के एचआर प्रमुख के ईमेल का सार ईमेल में कहा गया, "हमने संगठन की समीक्षा के बाद यह मुश्किल फैसला लिया है। दुर्भाग्य से, आपकी भूमिका खत्म कर दी गई है। हम आपको इस संक्रमण काल में पूरा ...