नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- अमेजन अपने काम करने के तरीके में जल्द बड़ा बदलाव कर सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि अमेजन के एग्जिक्यूटिव्स का मानना है कि कंपनी 5 लाख से ज्यादा नौकरियों को रोबोट्स से रिप्लेस करने वाली है। अमेजन के अमेरिकी कर्मचारियों की संख्या 2018 से तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर लगभग 12 लाख हो गई है, लेकिन अमेजन की ऑटोमेशन टीम को उम्मीद है कि कंपनी 2027 तक अमेरिका में 1,60,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखने से बच सकती है, जिनकी उसे जरूरत पड़ेगी। इससे अमेजन की पिक, पैक और डिलीवर की जाने वाली हर चीज पर लगभग 30 सेंट की बचत होगी।75% ऑपरेशन्स को ऑटोमेट करने का टारगेट पिछले साल अधिकारियों ने अमेजन के बोर्ड को बताया था कि उन्हें उम्मीद है कि रोबोटिक ऑटोमेशन की मदद से कंपनी आने वाले वर्षों में अमेरिका में कर्मचारियों की संख्या बढ़...