औरंगाबाद, जून 13 -- अमृत सरोवर योजना के तहत गोह प्रखंड में अब तक आठ पोखरों का निर्माण पूरा हो चुका है। मनरेगा विभाग के अनुसार, गोह ग्राम पंचायत में बलुई पोखर, मीरपुर में मरही धाम, हसामपुर में हुंडरही, डिहूरी में पेमा, झिकटिया में घोंटा प्रतापपुर, मलहद में नान्हू बिगहा और चपरा में पोखर बनाए गए हैं। पीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि ये पोखर वित्तीय वर्ष 2023-24 में बनाए गए। गर्मी के मौसम में भी इनमें से पांच पोखरों में पानी जमा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक और पोखर बनाने की योजना है, जिसका स्थल अभी तय नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...