बाराबंकी, नवम्बर 6 -- कोठी। सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के भाठिया गांव स्थित अमृत सरोवर तालाब में सिंघाड़े की फसल उगाई गई है। शिकायत मिलने के बाद ब्लॉक अधिकारियों ने मामले की जांच का दावा किया है। अधिकारियों का कहना है कि पुराना पट्टाधारक तालाबों की श्रेणी में आता है या नहीं। क्योंकि यह अमृत सरोवर तालाब दो साल पहले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनरेगा योजना के अंतर्गत बना है। इसके चारों ओर खड़ंजा निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य भी हुआ। जिसमें सीमेंट की सीढ़ियां और एक चबूतरा भी बना है। इसी तालाब में स्थानीय एक किसान द्वारा सिंघाड़े की फसल लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...