संभल, दिसम्बर 20 -- रजपुरा ब्लॉक के मुटेना गिरधारी मे सरकार की योजना के तहत गांव मे 2022-23 मे सौंदर्यीकरण व जल संरक्षण के उद्देश्य से तैयार किए गए अमृत सरोवर पर लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन की लापरवाही से आज यह सरोवर कूड़े का अड्डा बन गया है। सरोवर के आसपास जगह-जगह पॉलिथीन, घरेलू कचरा व गंदगी के ढेर लगे हैं। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है, जबकि रख-रखाव के नाम पर बजट खर्च कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सरोवर का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन नियमित देखरेख न होने से इसका उद्देश्य ही विफल हो गया है।सरोवर के किनारे न तो बेंचें हैं और लाइटें। पगडंडी पर झाड़ियां उग आई हैं। बच्चों और बुजुर्गों का यहां आना-जाना भी बंद हो गया है। ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचे। वही जिम्मेदार अधिकारी व...