रुद्रपुर, मई 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अमृत योजना के तहत चल रहे पेयजल एवं एसटीपी कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने सीडीओ को अधिशासी अभियंता जल निगम काशीपुर एवं अधिशासी अभियंता यांत्रिकी खंड पेयजल निगम हल्द्वानी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि यदि दोनों अधिकारियों का उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की जाएगी। रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में डीएम ने बुधवार को अमृत योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अमृत योजना प्रथम के तहत नगर निगम रुद्रपुर में कुल पांच योजनाओं में से तीन पूरी हो चुकी हैं, जबकि दो अभी प्रगति पर हैं। इसी प्रकार नगर निगम काशीपुर में छह में से पांच पेयजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि एक पर कार्य जारी है। ड...