पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसवाई) के अंतर्गत लंबे समय से प्रस्तावित निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को बनाने व अन्य संसाधनों को विकसित करते हुए यहां काम कराने के लिए परिसर को शेड से आवरण देकर डायग्राम के अंतर्गत निर्माण कार्य को शुरू कराए जाने से अब विकास कार्यों में रफ्तार आना तय माना जा रहा है। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत संवारने और एयरपोर्ट जैसी व्यवस्थाएं और सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे ने इसके लिए 16.74 करोड़ की लागत पुनर्विकसित प्लान में तय की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...