भागलपुर, सितम्बर 12 -- सीमांचल, कोसी और अंग क्षेत्र की जनता को केंद्र सरकार की ओर से एक और बड़ी सौगात मिली है। जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ से भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। सांसद अजय कुमार मंडल ने भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्रेन इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि नवगछिया और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए अब बिहार से दक्षिण भारत तक का रेल संपर्क और सुगम हो गया है। इससे रोजगार, शिक्षा, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की नई राहें खुलेंगी। वहीं नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने भी आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...