गंगापार, सितम्बर 14 -- उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार जोगबनी-इरोड अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को जोगबनी स्टेशन से किया जाएगा। इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे हैं। जिनमें से आठ डिब्बे स्लीपर के रहेंगे । 11 डिब्बे को समान्य और 2 डिब्बे एसी के साथ एक भोजनालय का डिब्बा है। यह ट्रेन 16 सितंबर को सुबह नौ बजे अमृत भारत विशेष गाड़ी जसरा स्टेशन पर रुकेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद फिर प्रस्थान करेगी। जिसके लिए जसरा स्टेशन मास्टर श्याम जी के द्वारा ट्रेन के स्वागत और उद्घाटन के लिए विशेष तौर पर स्टेशन को सजाया जाएगा और एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं लोग मौजूद रहेंगे। स्टेशन मास्टर श्याम जी के अनुसार यह ट्रेन 16 सितंबर 2025 को मंगलवार के दिन जसरा स्टेशन पर सुबह नौ बजे आएगी और 09:02 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन प्...