मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मण्डलीय अस्पताल परिसर में स्थित अमृत फार्मेसी के लोकार्पण समारोह में जिले के भाजपा के तीन विधायकों को निमंत्रण ही नहीं दिया गया। यहीं नहीं इन विधायकों का लोकार्पण समारोह के लिए बनाए गए बैनर पर नाम भी नहीं लिखा गया था। इस संबंध में जब इन विधायकों से बात की गई तो उनका कहना था कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई थी। यदि आमंत्रित किया गया होता तब समारोह में अवश्य शामिल होते। केंद्र व प्रदेश के सत्ताधारी दल भाजपा के शासन में ही जिले के भाजपा विधायकों को अब सरकारी आयोजनों में भी आमंत्रित करने से कतराने लगे है। मण्डलीय अस्पताल परिसर में शनिवार को अमृत फार्मेंसी का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया था। इसका लोकार्पण केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन राज्यमंत्री अ...