फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पल्ला इलाके में घर-घर पेयजल अपूर्ति के लिए शुरू की गई अमृत योजना के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने के लिए नगर निगम प्रशासन को कंपनी तो मिल गई है, लेकिन कंपनी द्वारा काम कोपूरा करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा की मांग की है। कंपनी द्वारा मांगे गए रेट की मंजूरी के लिए फाइल को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलने पर नववर्ष में काम शुरू हो सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि अगले वर्ष से इस योजना को गति मिल सकेगी। इस योजना का करीब 50 प्रतिशत काम बचा हुआ है। इस कार्य पर 36 करोड़ 32 लाख रुपये का बजट खर्च होना है। वहीं इस परियोजना के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने में कम से कम...