सीवान, जनवरी 22 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित अमृतसर से चलकर जयनगर को जाने वाली ट्रेन नंबर 14674 में सबसे अधिक यात्री सवार होकर अपने गंतव्य के लिए निकले। दोपहर के 12 बजे के बाद शाम के 5 तक जंक्शन से डाउन की ओर जाने वाली यह पहली ट्रेन थी। बताया गया कि आम यात्रियों के अलावे एसआई परीक्षा के परीक्षार्थी भी इस ट्रेन पर सवार हुए। इस कारण इस ट्रेन की बोगियों में क्षमता से अधिक यात्री नजर आए। बताया गया कि यह ट्रेन शाम के 4.52 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची और 19 मिनट तक रूकने के बाद 5 बजकर 11 मिनट पर अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई। इसके बाद भी काफी संख्या में यात्री प्लेटफार्म पर छूट गए थे। डाउन की ओर जाने वाली दूसरी ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर छपरा तक जाने वाली ट्रेन नंबर 11059 बतायी गयी। यह ट्रेन के देर शाम 7.30 बजे के...