मधुबनी, सितम्बर 22 -- झंझारपुर। अमृतसर के छेहरटा से चलकर अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14628) ने सोमवार को पहली बार झंझारपुर जंक्शन पहुंचकर अपने नियमित परिचालन की शुरुआत की। यह ट्रेन 1478 किमी की दूरी तय कर अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे की देरी से सुबह 9:13 बजे झंझारपुर पहुंची, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनकर पहुंचे यात्रियों ने इस नई ट्रेन के बारे में अपने अनुभव साझा किए। अंबाला कैंट से इसी ट्रेन में सफर कर झंझारपुर पहुंचे कर्णपुर गांव के दो परिवारों ने अपनी यात्रा को बेहद सुखद बताया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस की यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक रही। यह ट्रेन एक महत्वपूर्ण कड़ी बन गई है जो पंजाब को मिथिलांचल से सीधे जोड़ रही है। यह ट्रेन साप्ताहिक है और हर श...