नई दिल्ली, जून 16 -- आज ओमैक्स लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। कंपनी के शेयर 13.4% चढ़कर Rs.108 तक पहुंच गए। ये तेजी कंपनी की एक बड़ी घोषणा की वजह से आई। उन्होंने अमृतसर में 260 एकड़ जमीन खरीदी है, जिस पर एक नया टाउनशिप बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में ही कंपनी 127 एकड़ पर काम शुरू करेगी और इसके लिए Rs.1,000 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी। दोपहर करीब 1:50 बजे तक कंपनी के शेयर Rs.105.09 पर ट्रेड हो रहे थे, जो पिछले बंद भाव से 13% ऊपर थे। पिछले तीन महीनों में तो ओमैक्स के शेयरों ने 44% की शानदार बढ़त दर्ज की है। टाउनशिप गोल्डन टेंपल से सिर्फ 12 मिनट की दूरी पर ओमैक्स ने स्टॉक एक्सचेंज को दिए अपने बयान में बताया कि यह टाउनशिप गोल्डन टेंपल से सिर्फ 12 मिनट की दूरी पर होगा और इसमें जल्द ही एक होटल भी बनेगा ताकि इसकी खूबियां और ब...