मोनी देवी, दिसम्बर 9 -- पंजाब के अमृतसर में एक खौफनाक मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के ठाणे से यहां घूमने आए शख्स ने पहले अपने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद ने चलते ट्रक के आगे कूदकर जान दे दी। मृतकों की पहचान ठाणे की रहने वाली 38 साल की सरिता सोनकर और उसके पति गणेश सोनकर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अमृतसर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। यह भी पढ़ें- बिल में घुसे रहे, आजादी के समय ये कहां थे; रेणुका चौधरी का भाजपा पर हमला सरिता और गणेश दो दिन पहले अमृतसर आए थे। दोनों रेलवे स्टेशन के पास एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे। धर्मशाला स्टाफ ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे रूटीन चेकिंग के दौरान उन्होंने दंपति के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई और न ही किसी ने दरवाजा खोला। इस पर पुल...