हरिद्वार, जनवरी 14 -- गुरुकुल कांगडी विवि की ओर से वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित उत्तर-क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष वर्ग प्रतियोगिता के चौथे दिन पहला मैच जीएनडीयू अमृतसर तथा दिल्ली विवि के बीच खेला गया। जिसमें अमृतसर ने दिल्ली को 3-1 से परास्त किया। दूसरा मुकाबला पंजाबी विवि पटियाला तथा एमबीपीएस के मध्य आरम्भ हुआ। जिसमे पंजाबी विवि पटियाला 6-0 से विजयी रही। एक अन्य मैच मॉ शाकुम्भरी विवि सहारनपुर तथा चौ. चरण सिंह विवि मेरठ के मध्य आरम्भ हुआ जिसमे मेरठ ने शाकुम्भरी विवि को 7-1 से परास्त किया। इस अवसर पर उत्तरॉखण्ड संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द शास्त्री ने प्रतिभागी टीमों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने खिलाडियों को खेल का अनुशासित सिपाही एवं भारतीय संस्कृति का मजबूत स्तम्भ बताया। आयोजन अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार चौ...