खगडि़या, मई 29 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी है। बुधवार को भी कई एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें अपने समय से देरी से चल रही थी। जिससे रेल यात्री परेशान रहे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 04618 अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन करीब दस घंटे देरी से चल रही थी। वही पाटलिपुत्र-लौकहा बाजार मेमू स्पेशल ट्रेन करीब पौने आठ घंटे देरी से चल रही थी। इधर 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन करीब साढ़े पांच घंटे लेट चली। जबकि 15706 डाउन दिल्ली-कटिहार हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनकरीब सवा चार घंटे देरी से चल रही थी। वहीं 04058 डाउन न्यू दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन करीब चार घंटे देरी से चली। 75251 सहरसा-समस्तीपुर पैसेजर ट्रेन करीब ढाई घंटे लेट पहुंची। साथ ही 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन करीब सवा घ...