नई दिल्ली, जनवरी 21 -- खडूर साहिब के जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह ने संसद के आगामी बजट सत्र में भाग लेने के लिए पैरोल का अनुरोध करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट याचिका दायर की है। बजट सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा। दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा। अमृतपाल के वकील इमान सिंह खारा ने बुधवार को बताया कि हाईकोर्ट ने गुरुवार को अमृतपाल की याचिका पर सुनवाई करेगा। अमृतपाल (33) वर्तमान में अप्रैल 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उसने संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 15 (हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की अस्थायी रिहाई से संबंधित) के प्रावधानों के तहत पैरोल का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...