मुंगेर, जून 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शब्बीर हसन मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से शिक्षाविद् एवं साहित्कार स्व. डॉ. शब्बीर हसन की दो पुस्तकों पैवंदों में फव्वारे एवं राग अपना जबकि उनकी बेटी आलिया द्वारा लिखित पुस्तक शब्बीर हसन के अफसाने पुस्तकों का लोकार्पण समारोह का आयोजन रहमानी फाउंडेशन में किया गया। पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, उड़ीसा एवं बंगाल के अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने पुस्तकों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन राजा कर्ण मीर कासिम समिति के अध्यक्ष जफर अहमद ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आर डीजे एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार, मॉडल हाई स्कूल के प्राचार्य अजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कौशल किशोर पाठक, रहबर उर्दू लाइब्रेरी के सचिव सैय...