औरंगाबाद, जनवरी 10 -- ओबरा प्रखंड के अमिलौना ग्राम कचहरी के सरपंच राजाराम के निधन पर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने श्रद्धा रूप में सरपंच के चित्र पर माल्यार्पण किया और परिवार को दुःख की घड़ी में हमेशा खड़ा रहने की सांत्वना दी। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक सरपंच बेहद सरल और मार्गदर्शक स्वभाव के व्यक्ति थे और उनके जाने से सरपंच संघ ने एक मजबूत स्तंभ खो दिया है। उन्होंने बताया कि उनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने सरकार से मृतक की पत्नी को पंचायत प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित पांच लाख रुपये के मुआवजे का तुरंत भुगतान करने की मांग की। परिवार को भरोसा दिलाया कि प्रावधान के अनुसार मुआवजा जल्द से जल्द दिलाया जाएगा। इस मौके पर हृदय नारायण मेह...