पटना, सितम्बर 9 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 और 27 सितंबर को पटना में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए श्री शाह की अध्यक्षता में यह पार्टी की संगठनात्मक बैठक होनी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि उक्त दोनों तिथियों पर होने वाली बैठक की तैयारी शुरू कर दी गई है। दोनों दिन की बैठक में चुनाव रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही अमित शाह पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे। डॉ. जायसवाल ने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य को पांच जोन में बांटा गया है। 18 सितंबर को होने वाली बैठक में दो जोन के पदाधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि अमित शाह ने तीन सितंबर को बिहार भाजपा नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की थी। वहीं, भाजपा के...