भोपाल, दिसम्बर 10 -- संसद के शीतकालीन सत्र में पिछले दो दिनों से वंदे मातरम् पर चर्चा हो रही है, इसी दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक ऐसी सूची सदन के पटल पर रखी जिसमें वंदे मातरम् को लेकर आपत्ति दर्ज कराने वाले विपक्षी राजनेताओं के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के एक कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद का भी नाम शामिल है। मसूद भोपाल मध्य सीट से विधायक हैं, वह वंदे मातरम् को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए इसे गाने से इनकार कर चुके हैं। वहीं जब उन्हें अमित शाह द्वारा जारी की गई लिस्ट के बारे में बताते हुए उनसे इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मैंने वंदे मातरम् का विरोध नहीं किया है, लेकिन मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मैं उसे नहीं गा पाऊंगा। मसूद ने कहा, 'देश में इंडिगो की फ्लाइट बंद है, पैसेंजर परेशान हैं, किसान ...