नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को लगभग 1816 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस दौरान वह केशोपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) यानी मलजल शोधन संयंत्र से जुड़ी 20 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि '9 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे, केशोपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा दिल्ली को 1816 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं एवं 10 नए सीवर प्लांट्स की ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है।' सीएम ने इन परियोजनाओं को दिल्ली के लोगों के लिए बेहद खास बताते हुए इसका श्रेय पीएम मोदी को दिया और लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरें...