लखीसराय, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के लखीसराय दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। उनके कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की दृष्टि से जिले में व्यापक यातायात प्रबंधन व्यवस्था लागू की गई। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गुरुवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लखीसराय शहरी क्षेत्र में कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था। जमुई मोड़ से शहीद द्वार तक तथा बाईपास से पचना रोड तक तीनपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों के आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया था। इस दौरान केवल प्रशासनिक, पुलिस, एम्बुलेंस, अग्निशमन, दुग्ध वितरण, पेट्रोल-डीजल सप्लाई तथा आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई थी। दोपहिया वाहनों को भी आवश्यकतानुसार ही चलने की छूट ...