नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में लगातार 6 मुकाबले जीते हैं। भारत का खिताबी मुकाबले में पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को लीग स्टेज और फिर सुपर फोर में करारी शिकस्त दी। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था, इस मैच को लेकर काफी चर्चा है और मैदान पर खिलाड़ियों के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली है। हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के लिए खतरा नहीं है। अमित मिश्रा ने एएनआई से कहा, ''मुझे नहीं लगता। उनके पास क्वालिटी नहीं है। क्रिकेट में बहुत अंतर हैं। उन्हें भारत क...