पलामू, सितम्बर 21 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला लोहार संघर्ष मोर्चा के विस्तार के क्रम में छतरपुर के प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष अमित विश्वकर्मा को बनाया गया है। अमित विश्वकर्मा कऊवल गांव के निवासी हैं। रविवार को छतरपुर के निजी होटल में जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोहार संघर्ष मोर्चा का विस्तार के लिए प्रखंड पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष अमित विश्वकर्मा ने बताया कि छतरपुर के लोहार समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें एक सूत्र में बांधना बहुत जरूरी है। इसके लिए मिली जिम्मेदारी को पूरा करने का पूरी कोशिश करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...